पछता रही है इंदौर की जनता

इन्दौर। इंदौर में कोई भी लीडरशिप बची नहीं है बीजेपी की ।बीजेपी के जितने लीडर हैं वो सब अपंग है किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया कि जो संगठन के खिलाफ या संगठन के सामने खड़ा हो कर अपनी बात बोल सके जिन्हें बोलने का अधिकार नहीं है ऐसे लोगों को जनता ने चुन तो लिया है लेकिन अब जनता पछता रही है इंदौर की जनता अब  एहसास कर रही है कि हमने बहुत गलत फैसला कर लिया है।

यह बेबाक कहना है भाजपा के पूर्व और वर्कांमान कांग ग्रेस के विधायक भवरसिंह शेखावत का। दोपहर न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने भाजपा छोड़ने का कारण भी बताया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो लोग कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में जा रहे है उनकी हैसियत वहां एक चपरासी से ज्यादा नहीं है।

पूरा साक्षात्कार  देखने के लिए  क्लिक कीजिए