Indore। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक विडियो पोस्ट कर राऊ क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी  पर मतदाताओं को प्रलोभन  देने के लिए  नोट बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा इसकी  चुनाव आयोग में शिकायत करेगी।

ये है विडियो जो सलूजा ने पोस्ट किया है

इस विडियो के समर्थन में  एक और विडियो पोस्ट किया गया है जिसमे उस  महिला का बयान है जिसे पटवारी की ओर से उनका तिलक करने पर रुपए देने की बात कही जा रही है।

दोनो विडियो नरेंद सलूजा के “X” अकाउंट से साभार। (अनपेड न्यूज इसकी सत्यता की कोई जवाबदारी  नहीं लेता)