हल्द्वानीः यूट्यूबर सौरभ जोशी से लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बनकर बदायूं के युवक ने दो करोड़ की रंगदारी मांगी। आरोपित ने में कालोनी घुसकर एक युवक के माध्यम से सौरभ तक धमकी भरा पत्र पहुंचाया।

पुलिस ने शिकायत के 12 घंटे में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि यूट्यबर सौरभ जोशी हल्द्वानी की ओलिविया कालोनी में रहते हैं। रविवार को सौरभ ने कोतवाली में शिकायत की कि उन्हें एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है। पत्र भेजने वाले ने खुद को लारेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताते दो  करोड़ की रंगदारी मांगी है। पुलिस या अन्य पारिवारिक सदस्यों को बताने  पर घर के एक सदस्य के कम आरोपित होने की धमकी भी दी ह। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर धमकी घुसकर देने वाले की तलाश शुरू कर दी थी।  सोमवार को पुलिस ने ओलिविया ध्यम से कालोनी के पास से ही ग्राम थानपुर, तक पोस्ट डावरी, थाना फैजगंज, बदायूं भरा (उप्र) निवासी अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने  बताया कि वह 17 नवंबर की सुबह  सौरभ जोशी की कालोनी में पहुंचा । यहां एक युवक के माध्यम से पत्र सौरभ तक पहुंचाया। पुलिस के  मुताबिक अरुण कुमार पंजाब के एक बौरभ ने होटल में सुरक्षा गार्ड रह चुका है। कि उन्हें जल्द ज्यादा पैसा कमाने के इरादे से  उसने ऐसा किया था।