ग्वालियर की रहने वाली तान्या मित्तल जहां एक तरफ अपने अंदाज से लोगों का मनोरंजन कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्हें जानने वाले लोग उनकी आलोचना भी कर रहे। इन सबके बीच तान्या के परिवार ने पहली बार सोशल मीडिया पर एक इमोशनल स्टेटमेंट जारी किया है। उनके एक एक्स बॉयफ्रेंड ने भी तान्या की पोल खोली और कहा कि वे खुद की संतुष्टि के लिए दोस्त बनाती हैं। बिग बॉस-19 में अपनी बडबोली बातों, आलीशान जिंदगी जीने का दावा करने वाली तान्या मित्तल के एक्स बॉयफ्रेंड सामने आए। उन्होंने तान्या को नकली बताते हुए उनके असली व्यवहार के बारे में बात की। ‘बिग बॉस’ की शुरुआत के बाद कंटेस्टेंट ऑडियंस के बीच अपनी पहचान बनाने में लगे हैं। इस बीच जिस कंटेस्टेंट के सबसे ज्यादा चर्चे हो रहे, वो हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर तान्या मित्तल।
घर के अंदर के उनके वायरल क्लिप्स खूब शेयर हो रहे हैं, जिसमें वे खुद को हाई-मेंटेनेंस बताते हुए कहती हैं कि उन्होंने कभी फ्रिज नहीं खोला है। स्वर्ग जैसा उनका घर है। 150 बॉडीगार्ड्स हैं और उन्हें खुद को बॉस कहलाना पसंद है। उनके घर में कोई सामान बाहर से नहीं आता। फॉर्म हाउस से सब्जियां और दूध आता है। इस बीच उनके एक्स बॉयफ्रेंड का एक वीडियो सामने आया है उन्होंने तान्या को एक नकली और बनावटी इंसान बताया है। एक्स बॉयफ्रेंड और कंटेंट क्रिएटर बलराज सिंह ने उनकी हाई-मेंटेनेंस लाइफ को झूठ बताया। बलराज ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा कि हमारी दोस्ती इसलिए नहीं चली। क्योंकि वो नकली है। तान्या संबोधित करते हुए कहा कि तुम्हारी सबसे बड़ी प्रॉब्लम है संतुष्टि। जब मन करता है, किसी को दोस्त बना लेती हो, उससे मन की बात कह देती हो और फिर उसे छोड़कर बदसलूकी करने लगती हो।
तान्या के उस दावे पर भी बलराज ने तंज कसा जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सिर्फ चांदी के बर्तन में ही पानी पीती हैं। बलराज ने कहा कि ऐसा नहीं है। उन्होंने प्लास्टिक की बोतल में भी पानी पिया है और ग्लास में भी। हंसी-मज़ाक में कहा होगा, लेकिन अब असलियत सामने आने वाली है। इसके साथ ही बलराज ने ये भी कहा कि अगर उन्हें गेम में बने रहना है तो नकली पर्सनालिटी को छोड़कर असली पर्सनालिटी लोगों को दिखानी होगी। कुछ दर्शक तान्या को बड़बोली, तो कुछ झूठी का टैग दे रहे हैं। इस रियलिटी में वह आए दिन अपने बारे में काफी चीजें बताती रहती हैं। कभी वह कहती हैं कि उनका काफी बड़ा बिजनेस है, तो कभी वह कहती हैं कि ग्वालियर में उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है।
पर, उनके इन सब दावों की पोल खुलने लगी है। असलियत यह कि तान्या को कोई सिक्योरिटी नहीं मिली। वो बस ऐसे ही अपने साथ भीड़ लेकर चलती है, हऊआ बनाया हुआ है। वे कह रही है कि मेरा बहुत बड़ा कारोबार है, फैक्ट्रियां हैं। जबकि, उसके भाई की एक छोटी सी फैक्ट्री गिफ्ट हैंपर की है। कपड़ों का कोई बिजनेस है जो ऑनलाइन चलाया है।
तान्या के खिलाफ जिस तरह का माहौल बना, उसके बाद परिवार ने भी एक बयान जारी कर कहा कि हमारी बेटी की जर्नी पूरी होने दीजिए। तान्या के माता-पिता ने बयान में कहा कि देश के सबसे बड़े रिएलिटी शो में अपनी बेटी तान्या को देखकर हमारे मन में कई तरह की भावनाएं उमड़ रही हैं। एक ओर, उसका लोगों का दिल जीतना हमें बेहद गर्व महसूस कराता है, लेकिन दूसरी तरफ, जब उसका बार-बार अपमान होता है, उसे निशाना बनाया जाता है, उसके बारे में गलत बातें बोली जाती हैं तो दुख भी पहुंचाता है।
तान्या के परिजनों ने हाथ जोड़कर यह भी कहा कि प्लीज, परिवार को इस बहस और ट्रोलिंग से बाहर रखें। उन्होंने लिखा कि सभी से हमारा सिर्फ एक निवेदन है, कृपया उसकी यात्रा पूरी होने तक उसे लेकर कोई भी फैसला या टिप्पणी करने से बचें। वह इतनी तो हकदार है। आपकी रील्स और आरोप भले ही आपको पब्लिसिटी दिला दें, लेकिन वे हमारे परिवार पर ऐसी गहरी चोट छोड़ जाते हैं जो पूरी उम्र तक रह सकती है इसलिए आपसे अनुरोध करते हैं कि हमें, यानी तान्या के परिवार को, इस विवाद से दूर रखें।
अपनी बात के अंत में परिवार ने लिखा है कि यह हमारे लिए बेहद कठिन समय है। हमने अपनी बेटी को सिर्फ प्यार में पाला है, कभी नहीं सोचा था कि इतनी नेगेटिविटी का सामना भी करना पड़ेगा। हर कठोर शब्द हमें भी उसी तरह काटता है, जिसे शायद आप समझ भी नहीं पाएंगे। हमारी बस कामना है कि इंसानियत और दया बनी रहे। जब तक वह घर में है, हम उसका साथ देने का वादा करते हैं प्यार और यकीन के साथ।