सुबह सात बजे पाया गया आग पर काबू:

आग में दस्‍तावेज जलकर खाक हो गए। भीषण आग के बाद सतपुड़ा भवन को खाली करा लिया गया है। आग की वजह से आसपास दो किलोमीटर के दायरे में धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। आग से किसी तरह की जनहानि की सूचना अब तक नहीं है। आग से चार मंजिलों में रखी सभी तरह की फाइलें और सामान पूरी तरह जलकर हुआ खाक। रात सवा ग्‍यारह बजे चौथी मंजिल पर फ‍िर आग भड़क उठी। वहीं छठवीं मंजिल पर हवा चलने से आग फिर भड़क उठी। तमाम प्रयासों के बाद नगर निगम ने मंगलवार सुबह 4:30 बजे हाइड्रोलिक मशीन का प्रयोग कर टावर में लगी आग को बुझाया। सुबह छह बजे भी सतपुड़ा भवन से धुआं निकल रहा था। सुबह सात बजे तक आग पर काबू पाया जा सका।

कलेक्टर ने दिया बयान

भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि, “सतपुड़ा भवन में लगी आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है। हमारी प्राथमिकता थी की कोई जनहानि नही हो और आस पास के क्षेत्रों में आग नही फैले। इसको पूरी तरह से रोक लिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे समय इस घटना की मॉनिटरिंग की और केंद्र सरकार से आर्मी की भी मदद ली गई, इसके साथ ही सभी एजेसियो के प्रयासों से आग बुझा दी गई है। आग बुझाने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सेना साथ आई। जिला कलेक्टर ने कहा, “आग पर काबू पा लिया गया है। सीआईएसएफ, सेना सहित सभी एजेंसियां आग बुझाने के लिए एक साथ आईं और इस पर काबू पा लिया गया है।”

देखें वीडियो:

 

चित्र एवम समाचार मीडिया से साभार