भैरव जन्मोत्सव पर हर साल होता है आयोजन
इंदौर। यकीन मानिए इंदौर के एक शमशान घाट में जहां एक ओर चिता जल रही होती है वही दूसरी ओर हजारों लोग भंडारे की प्रसादी ग्रहण कर रहे होते हैं। यह सब वर्ष में एक बार होता है और इस बार भी शनिवार को भैरव अष्टमी के दिन इंदौर के रामबाग स्थित शमशान में यह भंडारा आयोजित किया जाएगा।यहां तीन दिवसीय भैरव जन्मोत्सव चल रहा है।
रामबाग श्मशान में आज सुंदर कांड की चौपाई के साथ भगवान भैरव की शोभायात्रा शुक्रवार को मुक्तिधाम से शाम को बाबा की भव्य सवारी निकाली जाएगी, जो विभिन्न मार्गों से होकर वापस मुक्तिधाम पर समाप्त होगी। आयोजन के तीसरे दिन, शनिवार को मुक्तिधाम में भंडारे का आयोजन होगा, जहां बड़ी संख्या में भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे।
जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय भैरव जन्मोत्सव के बाद 20 हजार भक्तों के लिए भोजन प्रसादी तैयार की जा रही है। 60 से 70 साल पुराने मंदिर में भंडारे की शुरुआत 14 साल पहले हुई थी, उस समय 200 से 400 लोग आते थे, इसके बाद भक्तों की संख्या बढ़ती गई। 4-5 हजार से ज्यादा भक्त प्रसादी ग्रहण करते हैं।
गुरुवार को यहां सुंदर पाठ का आयोजन भी हुआ जिसमें काफी संख्या में महिलाओं सहित भक्त शामिल हुए।