Indore। आप जो वीडियो आप देख रहे हैं , वह निमाड़ के मंडलेश्वर  का है। उसे देखकर आपका भी मन मां नर्मदा में डुबकी लगाने का हो रहा होगा। गर्मी के इस मौसम में पानी की ठंडक का अहसास कौन करना नहीं चाहता। चाहे फिर वह इंसान हो या पक्षी। ऐसा ही नजारा आज मंडलेश्वर में दिखाई दिया ।जहां नर्मदा किनारे लोग स्नान कर रहे थे वही हजारों की संख्या में पक्षी उड़ते हुए आए और नर्मदा में डुबकी लगा कर चले गए।ऐसे दृश्य विदेश में दिखाई देते हैं । यह वीडियो वायरल हो रहा है देखें आप भी: