इंदौर. सावधान हो जाइए यदि आपका इस बैंक में खाता है तो! इस बैंक के ग्राहकों के खातों से रुपयों की चोरी हो रही है.
यदि आप का खाता भी बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो सावधान हो जाएं और अपना खाता जरूर चेक करें यदि आपके खातों से भी रुपये निकले है तो पुलिस को शिकायत कीजिए.
जानकारी के अनुसार इन दिनों बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता धारकों के खातों से बिना किसी को ओ टी पी या बिना किसी मैसेज के खातों से रुपयों का निकालना जारी है.
भोपाल के बाद इंदौर के ग्राहक को खातों से भी ये चोटी हो रही है.
डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक, बैंक आफ बड़ौदा की अलग-अलग शाखाओं के ग्राहकों द्वारा रुपये निकालने की शिकायत की गई है। पीड़ितों ने बताया कि रुपये दिल्ली के चाणक्यपुरी, नेहरू प्लेस और पार्लियामेंट हाउस के पास बने एटीएम से निकाले गए हैं। खास बात यह कि जिन लोगों के खातों से रुपये निकले, उनके पास न तो ओटीपी आया, न बैंक की तरफ से मैसेज भेजा गया। कई लोगों को तो दो-तीन दिन बाद पता चला कि उनके खाते से राशि निकल गई है। डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर तक पांच शिकायतें दर्ज हुई हैं।
Indore Crime News: इंदौर में सीरियल डकैती, जीप से भागते दिखे बदमाश, पुलिस की पांच टीमें लगी पीछे
Indore Crime News: इंदौर में सीरियल डकैती, जीप से भागते दिखे बदमाश, पुलिस की पांच टीमें लगी पीछे
यह भी पढ़ें
बैंक ने कहा- सलामी साइबर अटैक
पुलिस का मानना है कि बैंक से ग्राहकों का डाटा लीक हुआ है, जबकि बैंक से जुड़े अफसरों ने बताया कि साइबर अपराधियों ने डार्टनेट वेबसाइट से ग्राहकों का डाटा खरीदा है। साइबर की दुनिया में इस तरह के फ्राड को ‘सलामी साइबर अटैक’ बोलते हैं, जिसमें किसी बैंक के बहुत सारे ग्राहकों के खातों से छोटी-छोटी राशि निकाली जाती है। भोपाल क्राइम ब्रांच के एसीपी शैलेंद्रसिंह चौहान के मुताबिक, बैंक से जानकारी मांगी गई है। अफसरों ने बताया कि करीब 100 ग्राहक अभी तक शिकायत करने आ चुके हैं।