नईदिल्ली। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आए सिंगापुर एयरलाइंस के एक विमान का पायलट ब्रेक लगाना ही भूल गया।
जी हां,ये सच है।जब ढलान होने के कारण विमान पीछे जाने से लगा तो अफरातफरी मच गई। इस दौरान एक क्रू मेंबर को हल्की चोट भी आई।
मथुरा: भगवान कृष्ण की आई बरात:युवती से लिए फेरे
यह घटना 25 नवंबर की आइजीआइ के एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर रात तकरीबन नो 8:14 बजे की है। सिंगापुर एयरलाइंस (एसआइए) का एयरबस ए380 सोमवार को को सिंगापुर से आइजीआइ एयरपोर्ट ई पहुंचा। पायलट ने उसे पार्किंग-वे पर द खड़ा कर दिया, लेकिन ब्रेक लगाना भूल गया। पार्किंग-वे पर ढलान होने के कारण जब विमान पीछे की ओर जाने क लगा तो यात्रियों के होश उड़ गए। पायलट ने तुरंत पार्किंग ब्रेक लगाया और एयर ट्रैफिक कंट्रोल व ग्राउंड स्टाफ को इसकी सूचना दी। बाद में विमान को रोक कर यात्रियों को उतारा।