गुरु बृहस्पति आज 22 जून, 2023 को भरणी नक्षत्र में गोचर करने जा रहे है।भरणी नक्षत्र में बृहस्पति का गोचर का राशि अनुसार प्रभाव:
मेष राशि: मेष राशि के जो जातक अपने व्यवसाय और निजी क्षेत्र में अपने करियर को बढ़ाने का प्रयत्न कर रहे हैं उन्हें अपने सभी प्रयासों में सफलता मिलेगी क्योंकि बृहस्पति मंगल की मूल त्रिकोण राशि में और साथ ही शुक्र के नक्षत्र में मौजूद होगा। बृहस्पति मेष राशि के जातकों को आर्थिक लाभ भी कराएगा साथ ही प्रेम संबंधी मामलों के लिए भी भाग्य आपके पक्ष में रहेगा क्योंकि पांचवें भाव पर बृहस्पति की दृष्टि रहने वाली है। इस राशि के वैवाहिक जातकों का जीवन और शानदार होने वाला है और आपके जीवन में प्रेम वापस आएगा क्योंकि बृहस्पति शुक्र के नक्षत्र में होगा। ऐसे में आपके और आपके पार्टनर के बीच प्यार फिर से नजर आने वाला है।
वृषभ राशि: बारहवें भाव में बृहस्पति विदेश और संबंधों को दर्शाता है। शुक्र के नक्षत्र में बृहस्पति निश्चित रूप से उन जातकों के लिए शुभ रहने वाला है जो आयात-निर्यात के व्यवसाय में जुड़े हुए हैं। इन जातकों को व्यापार में शुभ परिणाम मिलेंगे साथ ही आप विदेशी भूमि से भी लाभ प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। हालांकि गुरु का यह गोचर आपका झुकाव आध्यात्मिकता और मोक्ष की तरफ भी ले जा सकता है। इसके साथ ही इस गोचर अवधि के दौरान आपके खर्चों में वृद्धि की भी संभावना है क्योंकि ग्यारहवें भाव का स्वामी बारहवें भाव में जाने वाला है। आठवें भाव के स्वामी के रूप में यह आपके जीवन में छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों की वजह भी बन सकता है। हालांकि आपको कोई गंभीर बीमारी नहीं होने वाली है। इस राशि के कुछ जातकों को विवाह में कुछ छोटी-मोटी परेशानियां भी उठानी पड़ सकती है क्योंकि बृहस्पति 12वें भाव में गोचर करेगा। इस गोचर के दौरान आपके शत्रु आप पर हावी होने की कोशिश कर सकते हैं।
मिथुन राशि: गुरु सातवें और दशम भाव का स्वामी होकर शुक्र के नक्षत्र में ग्यारहवें भाव में पहुंचेगा। बृहस्पति सातवें भाव को दृष्टि देगा इसलिए इस राशि के जातक इस समय विवाह कर सकते हैं क्योंकि भरणी नक्षत्र में बृहस्पति और शुक्र दोनों ही विवाह के कारक हैं। जो लोग पहले से शादीशुदा हैं उनके रिश्ते इस दौरान और मजबूत बनेंगे, आपका प्यार परवान चढ़ेगा। इस राशि के कुछ जातक धार्मिक कार्यों में भी शामिल हो सकते हैं या कोई एनजीओ चला सकते हैं या फिर किसी भी तरह के सामाजिक कार्यों में शामिल हो सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी यह समय शानदार रहेगा। इसके अलावा डिजाइनिंग, मूर्तिकला, आर्किटेक्चर जैसे रचनात्मक व्यवसाय में शामिल इस राशि के जातकों को भी इस समय अधिक लाभ मिलने की संभावना बन रही है।
कर्क राशि: गुरु कर्क राशि के जातकों के दसवें भाव में विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जो जातक निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं उन्हें वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी। जो जातक सरकारी नौकरी के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें इस गोचर का लाभ मिलेगा लेकिन अगर बृहस्पति आपकी कुंडली में पहले से ही नकारात्मक स्थिति या कमजोर अवस्था में मौजूद है तो कुछ जातकों की नौकरी पर बात बन सकती है या फिर उन्हें अपने कार्यस्थल पर राजनीति का सामना करना पड़ सकता है या नौकरी भी गंवानी पड़ सकती है इसीलिए अपने काम में सावधानी बरतें। व्यवसाई जातकों के लिए यह समय कुछ खास अच्छा नहीं रहने वाला है। कर्क राशि के व्यवसाई जातकों को अपने जीवन में सुस्ती का अनुभव हो सकता है क्योंकि चीजें आपके मुताबिक नहीं बढ़ती नजर आएंगे।
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए बृहस्पति नौवें भाव में स्थित है। ऐसे में बृहस्पति का गोचर सिंह राशि के जातकों के करियर पक्ष पर चीजें आसान करेगा क्योंकि इस दौरान भाग्य आपके पक्ष में रहने वाला है। जो लोग निजी क्षेत्र में काम करते हैं उन्हें वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी। सरकारी नौकरी वाले जातकों को अपार लाभ मिलेगा लेकिन अगर बृहस्पति आपकी कुंडली में पहले से ही नकारात्मक स्थिति में है तो इस दौरान कुछ जातकों की नौकरी जा सकती है या फिर उन्हें कार्यस्थल पर राजनीति का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अपने काम के प्रति बेहद सावधान रहें। व्यवसायी जातकों के लिए यह समय कुछ खास नहीं रहने वाला है।
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए बृहस्पति अष्टम भाव में गोचर करेगा। शुक्र के नक्षत्र में गोचर करने से कन्या राशि के जातकों के लिए चीजें आसान होंगी क्योंकि यह नवम भाव का स्वामी के नक्षत्र में गोचर करेगा। यह निश्चित रूप से कन्या राशि के जातकों के जीवन से उन बाधाओं और रुकवटों को दूर करेगा जो अबतक आपको परेशान कर रही थी। क्योंकि आठवां भाव परिवर्तन का भाव माना गया है ऐसे में जिन जातकों को करियर में उतार-चढ़ाव की स्थिति का सामना करना पड़ रहा था उनके लिए चीजें अब सही होने वाली है। व्यापारी जातकों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। आपको अपने व्यवसाय में लाभ देखने को मिलेगा।
तुला राशि: तुला राशि के जातकों का प्रदर्शन इस समय बेहद ही शानदार होने वाला है। आपको नए अवसर मिल सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे। जो लोग पहले से व्यापार के क्षेत्र में जुड़े हैं उनके सामने भी नए अवसर आएंगे। अपने कंपनी को या अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए यह समय बेहद ही शानदार रहेगा। इसके अलावा आप इस समय शॉर्टकट से या फिर सट्टा आदि के माध्यम से भी कमाई करने में कामयाब रहेंगे। यहां केवल इस बात पर ध्यान रखें कि आप जिस भी तरीके से पैसा कमा रहे हैं वह साधन नैतिक और निष्पक्ष होना चाहिए।
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों को गुरु के इस गोचर के दौरान नौकरी में कुछ बदलाव, व्यापार में उतार-चढ़ाव, देखने को मिल सकता है। इस राशि के जो जातक सरकारी सेवा या न्यायपालिका से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह समय शानदार रहेगा। वकीलों और जजों के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा। यदि आपका कोई मामला अब तक कोर्ट में फंसा हुआ था तो यह आपके पक्ष में आ सकता है। जो लोग व्यापार में जुड़े हुए हैं उन्हें सावधान रहने की सलाह दी जाती है। इस दौरान कोई भी नया प्रोजेक्ट शुरू करने से बचें। जो लोग विदेश में काम कर रहे हैं या विदेश जाने का विचार कर रहे हैं उनके लिए यह गोचर सबसे ज्यादा अनुकूल साबित होगा।
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए गुरु का यह नक्षत्र गोत्र जीवन के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर शुभ रहेगा। निजी क्षेत्र में काम करने वाले जातकों को वेतन वृद्धि या पदोन्नति मिलने की प्रबल संभावना है। जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें भी शुभ समाचार मिलेगा। इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें अपना व्यवसाय बढ़ाने का मौका प्राप्त होगा। इसके साथ ही इस राशि के जो जातक स्टार्टअप की शुरुआत करना चाहते हैं उनके लिए यह समय बेहद ही शुभ साबित होगा। इस राशि के छात्र जातकों के लिए भी यह अवधि शानदार रहेगी।
मकर राशि: बृहस्पति का यह नक्षत्र गोचर मकर राशि के चतुर्थ भाव में होने जा रहा है। ऐसे में यह समय मकर राशि के जातकों के पेशेवर जीवन के लिए अनुकूल साबित होगा। आपको करियर में सफलता मिलेगी क्योंकि बृहस्पति सीधे तौर पर आपके दशम भाव को देख रहा है। इस राशि के जिन जातकों को पदोन्नति की उम्मीद है उनके लिए भी समय अनुकूल रहने वाला है। आपको तरक्की के नए अवसर मिलेंगे और आपके बॉस आपके काम पर ध्यान देंगे। कार्यस्थल पर आपको मान सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी। इस राशि के जो जातक शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें भी शुभ परिणाम प्राप्त होगा। सरकारी क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को पदोन्नति और लाभ मिलेगा और आपके अधिकारी भी आपके काम पर ध्यान देंगे और आप उन्हें प्रभावित करने में कामयाब रहने वाले हैं।
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को इस समय अपने काम में दबाव महसूस हो सकता है क्योंकि इस गोचर के दौरान बृहस्पति आपके तीसरे भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इस राशि के जिन जातकों की नौकरी पिछले कुछ समय में चली गई थी उन्हें इस दौरान शुभ समाचार मिल सकता है। ऐसे जातकों को अपने सहकर्मियों का भी भरपूर साथ प्राप्त होगा। सलाह केवल इतनी दी जाती है कि कुछ समय के लिए अपनी वर्तमान स्थिति में ही बने रहें। लेकिन अगर आप काम छोड़ना चाहते हैं या नौकरी बदलना चाहते हैं तो अपनी गति स्थिर रखें। कंपनी में कोई भी नया निवेश करते समय बुद्धिमानी और सतर्कता के साथ आगे बढ़ें। बृहस्पति के इस भरणी नक्षत्र में गोचर से कुंभ राशि के व्यवसाय से जुड़े जातकों को उनके तनाव में कमी देखने को मिल सकती है।
मीन राशि: मीन राशि के जातक जो अब तक अपने कार्यस्थल पर किसी तरह के दबाव महसूस कर रहे थे उनके लिए भरणी नक्षत्र में गुरु का यह गोचर अनुकूल रहेगा। आप नौकरी बदलने या किसी नए स्थान पर जाने में कामयाब रहेंगे। काम के सिलसिले में आपको देश-विदेश में ढेरों यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। नए व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं तो भी रुकने की सलाह दी जाती है। बृहस्पति के दूसरे भाव में स्थित होने से वर्ष के अधिकांश भाव में आपके लिए आर्थिक पक्ष शानदार रहेगा।
गुरु महेश जैन
इंटरनेशनल ज्योतिषाचार्य
राणापुर जिला झाबुआ मध्यप्रदेश
7000098868 9425188009(उपरोक्त विवरण ज्योतिष गणना के आधार पर है। इसकी सत्यता का हम दावा unpaidnews नहीं करता। )