इंदौर में बोले-भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं।

Indore.उत्तर प्रदेश के उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित असद अहमद के झांसी में हुए एनकाउंटर के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इंदौर से ट्वीट कर  लिखा है कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं।

उन्होंने आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है। इससे पहले सुबह इंदौर आए अखिलेश ने विमानतल पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि देश को इस समय बदलाव की जरूरत है। देश की जनता सत्ता में बदलाव चाहती है। जब तक भाजपा सत्ता में रहेगी बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के संविधान को खतरा बना रहेगा। मैं कल बाबा साहेब की जयंती पर महू जाऊंगा।