एजेंसियों को 16 सितंबर तक पटवा को कोर्ट में पेश करने के लिए कहा
इंदौर। भोजपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया। विधायक पटवा पर धारा 420, 409,120B के तहत यह वारंट जारी किया गया। कोर्ट ने सुरेंद्र पटवा को गिरफ्तार कर 16 सितंबर को पेश करने के निर्देश दिए हैं।
विधायक पटवा के खिलाफ चेक बाउंस के 70 से ज्यादा मामले कोर्ट में लंबित हैं। ज्यादातर में मामला हाईकोर्ट में जा चुका है। कुछ में उन्हें राहत भी मिली, जिसे सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी गई है। बार-बार नोटिस के बाद भी पटवा कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। पटवा व उनके परिवार का इंदौर में वर्षों से कारोबार है। लेकिन, कारोबार में घाटा होने से उनके कुछ चेक बाउंस हुए हैं। कोर्ट ने संबंधित एजेंसियों को 16 सितंबर तक पटवा को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है।
वे पूर्व मुख्यमंत्री स्व सुंदरलाल पटवा के भतीजे हैं। कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर गिरफ्तारी वारंट जारी कर सीबीआई व एबीसी को पटवा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के लिए कहा गया है। कोर्ट ने उनके भोपाल स्थित पते पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पटवा पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। कोर्ट ने संबंधित एजेंसियों को 16 सितंबर तक पटवा को कोर्ट में पेश करने के लिए कहा है। कोर्ट के आदेश के बाद एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। पटवा के खिलाफ चेक बाउंस होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी चेक बाउंस होने के शिकायत पुलिस तक पहुंची है।
शोरूम के लिए लिया 36 करोड़ का लोन लिया
बताया गया कि सुरेंद्र पटवा और उनकी पत्नी मोनिका पटवा द्वारा बनाई गई एक कंपनी ने इंदौर में अपने कार शोरूम पटवा ऑटोमोटिव लिमिटेड के लिए 36 करोड़ रुपए का लोन लिया था, जो चुकाया ही नहीं गया। बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस मामले में 29.41 करोड़ रुपए की वसूली के लिए नोटिस भी जारी किया था। लेकिन, सुरेन्द्र पटवा के आधिपत्य वाली बताई जाने वाली इस फर्म द्वारा लोन की राशि नहीं चुकाई गई।
मामला सीबीआई ने भी दर्ज किया
इसके अलावा कुछ समय पहले सुरेंद्र पटवा व उनकी पत्नी के खिलाफ सीबीआई ने 29 करोड़ की धोखाधड़ी का केस भी दर्ज किया है। सीबीआई ने इस केस में पटवा के भोपाल व इंदौर स्थित संस्थानों पर तलाशी लेकर दस्तावेज भी जब्त किए थे। पटवा वर्ष 2008 से भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। कारोबार के सिलसिले में कई बार वे इंदौर भी आते हैं।