Posted inराष्ट्रीय

31 मई तक इंदौर में चलेगी #ApnaIndore मुहिम :कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर।  इंदौर में आज से 31 मई तक #apnaindore  मुहिम चलाने की बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपील की है।

उनके अनुसारइंदौर एक शहर नहीं, इंदौर एक दौर है जो समय से आगे चलता है, फिर भी विरासत को समेटे रहता है।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री

जी के कहे इन शब्दों में बसा है अपने इंदौर का तात्पर्य और इसीलिए हमने #ApnaIndore मुहिम चलायी है – शहर की संस्कृति, आस्था और खूबसूरती से न सिर्फ शहरवासियों को, पर संपूर्ण भारतवर्ष को अवगत कराने के लिए मैं इंदौर के जागरूक नागरिको से अपील करता हूँ कि इंदौर की इमेज, जो गुंडागर्दी, ड्रग्स, नशा प्रवत्ति जैसे असामाजिक तत्वों की वजह से बदल रही है, को सही दिशा देने में भागीदार बनें। अपना इंदौर कैंपेन के तहत हम इंदौरवासियो से आह्वान करते हैं कि अपने घर परिवार, आप पास, इतिहास, कला एवं व्यवसाय से जुडी कहानियां सामने लाएं, जो इंदौर की सही और सशक्त छवि उजागर करती है। 20 मई, महाराजा श्री मल्हार राव होल्कर जी की जयंती से लेकर 31 मई, पुण्यश्लोका अहिल्याबाई जी होलकर की जयंती एवं इंदौर गौरव दिवस तक अपना इंदौर कैंपेन के तहत आईये हम सुनाते हैं अपने इंदौर की कहानी, इन्दौरियों की ज़बानी