इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. द्वारा सोमवार, 8 सितंबर 2025 को शाम 5:30 बजे अभय प्रशाल परिसर में “नए दौर में फोटो जर्नलिज्म” विषय पर मास्टर क्लास का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष सत्र में इंडियन एक्सप्रेस के चीफ फोटोग्राफर अनिल शर्मा फोटोग्राफी के गुर सिखाएंगे।

श्री शर्मा पिछले लगभग 30 वर्षों से नई दिल्ली में सक्रिय हैं और पोलिटिकल फोटोग्राफी के क्षेत्र में एक चर्चित नाम हैं। उन्होंने देश की राजनीति से जुड़े कई ऐतिहासिक क्षणों को अपने कैमरे में कैद किया है।

कार्यक्रम में वे अपने अनुभवों और चर्चित चित्रों के जरिए फोटो जर्नलिज्म की बारीकियां साझा करेंगे।स्टेट प्रेस क्लब ने पत्रकारों, मीडिया छात्रों और फोटोग्राफी में रुचि रखने वाले युवाओं से अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील की हैl