एडिलेड टेस्ट में सबसे कम गेंद फेंकने का बना नया रिकॉर्ड
Indore।इंदौर के होलकर स्टेडियम में 2023में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एक मैच का रिकॉर्ड आज एडिलेड ओवल मैच में टूट गया जब तीसरे दिन के पहले सेशन में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 विकेट से जीत लिया।सीरीज का तीसरा मैच ब्रिसबेन में 14 दिसंबर से खेला जाएगा।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है, जिसे तीसरे दिन के पहले सेशन में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. पहला मैच भारत ने जीता था।
नया रिकॉर्ड बना
एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ ही एक अनोखा रिकॉर्ड भी बन गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए अब तक के टेस्ट मुकाबलों में एडिलेड टेस्ट में सबसे कम गेंद फेंकी गई और इस तरह ये दोनों देशों के बीच अब तक का सबसे छोटा टेस्ट मैच साबित हुआ।
एडिलेड टेस्ट बॉल के हिसाब से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे छोटा टेस्ट मैच बन गया है। इस टेस्ट में सिर्फ 1031 गेंदों का खेल हुआ।
इंदौर टेस्ट का रिकॉर्ड टूटा
इस मामले में इंदौर टेस्ट का रिकॉर्ड टूट गया है जो कि दोनों टीमों के बीच मार्च 2023 में खेला गया था। पिछले साल भारत में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का एक मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में कुल 1135 गेंदों का खेल हुआ था. इस टेस्ट को भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता था।