इंदौर। कभी देश की एक मात्र सरकारी उड़ान कंपनी रही एयर इंडिया ने आख़िरकार अपना इंदौर में अपना 40 वर्ष पुराना दफ़्तर बंद कर दिया है।
कंपनी के टाटा द्वारा टेकओवर करने के बाद से इस बात की उम्मीद थी की एयर इंडिया ऐसा कदम उठा सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार अभयप्रशाल मेंunpaidnews hindi मौजूद इस आफ़िस पर इस संबंध में नोटिस लगा दिया गया है। जिसमे ग्राहकों को अब एयरपोर्ट के टिकिट काउण्टर पर संपर्क करने के लिये कहा गया है।
ट्रेवल एजेंटो का कहना है कंपनी ने अपनी दुबई उड़ान को बंद किया है। जबकि इसकी सहयोगी कंपनी एयरइंडिया एक्सप्रेस इसका संचालन करेगी। जबकि कंपनी अपनी घरेलू उड़ान जारी रखेगी।
इंदौर में इसके अलावा किसी और उड़ान कंपनी के सिटी आफ़िस भी नहीं थे। आज कल यात्री ऑनलाइन या एजेंट के माध्यम से टिकिट बुक करते है। एयरइंडिया का यह आफ़िस ४० साल पुराना था।