इंदौर ।इंदौर से वैश्य समाज को टिकट ना दिए जाने के विरोध में वैश्य समाज ने इंदौर की सभी सीटों पे प्रत्याशी लड़ाने का  फैसला किया है। कुछ के नाम भी वायरल हो रहे है।

जानकारी के अनुसार समाज ने  महू से पी डी अग्रवाल को प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया है। समाज द्वारा ये विरोध इंदौर की 3 नंबर सीट को ले कर माना जा रहा है जहा से अरविंद बागड़ी को कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं बनाया है जिसके विरोध स्वरूप पूरे इंदौर जिले की सभी विधानसभा में अग्रवाल समाज अपने प्रत्याशी उतारेगी।

उल्लेखनीय है की जैन समाज और मराठी समाज भी टिकिट नहीं दिए जाने से नाराजगी जता चुका है।