इंदौर।कर्नाटक में कांग्रेस की जीत में अहम किरदार निभाने वाले वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार कल उज्जैन जाते वक्त इंदौर में मीडिया से मिले।
उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की लहर है और पार्टी कर्नाटक से भी ज्यादा सीटें हासिल करेगी। इंदौर विमानतल शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक में जिस तरह से जीत हासिल की उसी तरह मध्य प्रदेश में भी पार्टी सफलता हासिल करेगी। अभी सीटों की संख्या के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन कर्नाटक से ज्यादा सफलता मध्यप्रदेश में हासिल करेंगे। देखें वीडियो: