राजनीति में आने के सवाल पर ये बोले सोनुसूद
इंदौर ।सिने अभिनेता सोनुसूद ने आज अपने इंदौर प्रेम के बारे में अपने राज को उजागर करते हुए मीडिया को बताया कि उन्हें इंदौर से इसलिए प्रेम है कि मैंने इंदौर में ही स्कूटर चलाना सीखा था ।इंदौर को लेकर उनके जहन में कई यादें समाई हुई है ,और यही कारण है कि मैं छुट्टियों में इंदौर आना पसंद करता हूं।
राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां से भी अच्छा काम किया जा सकता है क्या राजनीति में आना चाहेंगे ?इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसी इच्छा नहीं रखता। ऐसी चीजे हो जाया करती हैं ।
जताई इंदौर से चुनाव लडने की इच्छा
उन्होंने स्वीकार किया कि मुझे भी लगता है कि राजनीति में आना चाहिए । भविष्य के बारे में कुछ कहना मुश्किल है। इंदौर से लोकसभा चुनाव लडने पर उन्होंने कहा कि मैं इंदौर से चुनाव लड़ना चाहूंगा।