नाटक ‘भूमिका’ का तीन दिनों तक मंचन होगा
इंदौर। सानंद न्यास के पांच दर्शक समूहों के लिए हिंदी और मराठी फिल्मों के विख्यात कलाकार सचिन खेडेकर अभिनीत नाटक ‘भूमिका’ का मंचन तीन दिन तक मंचन होगा। 12-13-14 सितम्बर को स्थानीय देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागृह में होगा।
सानंद न्यास के अध्यक्ष जयंत भिसे एवं मानद सचिव संजीव वावीकर ने बताया कि रंगमंच के स्टारडम की चरम ऊंचाई को प्राप्त कर चुके, चार दशकों से अधिक दर्शको के दिलों पर राज करने वाले, सुविख्यात, विश्वविक्रमी अभिनेता सचिन खेडेकर एवं विख्यात निर्देशक चंद्रकांत कुलकर्णी सानंद दर्शकों से रूबरू होने आ रहे है।
सचिन खेडेकर एक्टर-निर्देशक हैं, जो हिंदी, मराठी और दक्षिण भारतीय सिनेमा में सक्रिय है।
अपने अभिनय के दौरान वे कभी बोस बने तो कभी बेबस पिता के किरदार में नजर आए। बॉलीवुड के धाकड़ अभिनेता सचिन खेडेकर मराठी रंगमंच और टीवी धारावाहिक के साथ कई फिल्मों में विविध प्रकार की सशक्त भूमिकाएं निभाई हैं।
मराठी का ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट कर आपने घर-घर में प्रसिद्धि पाई है। सचिन खेडेकर की प्रमुख फिल्में नेताजी सुभाषचंद्र बोस : द फॉरगॉटन हीरो , अस्तित्व, काक स्पर्श, मी शिवाजीराजे भौंसले बोलतोय, फ़क्त लढ म्हणा, सिंघम अज़ान आदी शामिल हैं।
जबकि, चंद्रकांत कुलकर्णी निर्देशक, पटकथा लेखक और अभिनेता हैं जो मराठी रंगमंच और फ़िल्म जगत से जुड़े हैं। उन्हें वडा चिरेबंदी, ध्यानीमणि, गांधी विरुद्ध गांधी और हाल ही में हमीदाबाईची कोठी के रीमेक जैसे नाटकों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। उनकी प्रशंसित फ़िल्म बिंधास्त (1999) और तुकाराम (2012) का भी निर्देशन किया है।
नाटक में उनका साथ देने वाले कलाकार है समिधा गुरू, अतुल महाजन, सुयश झुंजुरके, जयश्री जगताप और जाई खाडेकर। सानंद के नाटक के लेखक क्षितिज पटवर्धन, निर्देशक चंद्रकांत कुलकर्णी, नेपथ्य प्रदीप मुलये, संगीत अशोक पत्की, प्रकाश योजना अमोघ फडके, रंगभूषा उलेश खंदारे, सूत्रधार प्रणित बोडके, निर्माता दिलीप जाधव-श्रीपाद पद्माकर।
इंदौर से शुरू होगा नया सफर, दिवाली तक दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें
सानंद न्यास के जयंत भिसे एवं वावीकर ने बताया कि 3 दिन एवं 5 प्रयोगों में होने वाले नाटक ‘भूमिका’ का मंचन 12 सितम्बर शुक्रवार को मामा मजूमदार समूह के लिए शाम 6.30 बजे, 13 सितम्बर शनिवार को रामू भैय्या दाते समूह के लिए अपराह्न 4 बजे और शाम 7.30 बजे और राहुल बारपुते समूह के लिए 14 सितम्बर रविवार को वसंत समूह के लिए अपराह्न 4 बजे एवं शाम 7.30 बजे बहार समूह के लिए होगा।