राहुल गांधी की उपलब्ध कुंडली के अनुसार राहुल गांधी के लिए आने वाला समय बहुत अच्छा रहने वाला है। उन्हें कुछ नया करने का अवसर भी मिल सकता है।


यह आंकलन है देश के प्रसिद्ध ज्योतिष सिद्धांत सहगल का जो उन्होंने अपने चैनल पर बताया है।
सिद्धांत जी द्वारा की गई ज्योतिष गणना के अनुसार राहुल गांधी की कुंडली के अनुसार अभी राहु की महादशा चल रही है।और गुरु की अंतर्दशा चल रही है गुरु चित्रा नक्षत्र में है चित्रा नक्षत्र में चल रही ग्रह की दशा में जातक झुकता नहीं है और डरकर समझौते भी नहीं करता इसके बाद अप्रैल मई 2024 से शनि की अंतर्दशा शुरू होने वाली है शनि मेष राशि में है और भरणी नक्षत्र में है, शनि नीच का हो कर सप्तम भाव में है।जो की दिशाबल का योग बनाता है। शनि भरणी नक्षत्र में है भरणी नक्षत्र स्त्री का सूचक है स्त्री के गर्भ से आशय लिया जा कर कुछ नया पैदा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। राहुल गांधी कुछ नया करेंगे।शनि की अंतर्दशा के चलते नए की शुरुआत करेंगे।
शनि भरणी नक्षत्र का संयोग और राहुल कि कुंडली में शुक्र का दशम स्थान में होने से वे सत्ता के करीब रहेंगे। या सत्ता को प्रभावित करने की स्थिति में रहेंगे।
ज्योतिषाचार्य सहगल कहते है कि अन्य नेताओं की उपलब्ध कुंडलियों में राहुल जैसा संयोग नहीं बन रहा। यही कारण है कि आने वाले समय में राहुल गांधी कुछ नया करेंगे और उनका समय अच्छा आ रहा है।
उनके अनुसार राहुल की कुंडली में अप्रैल मई 2019से राहु की महादशा शुरू हुई है ,और ये परिवर्तन का सूचक माना जाता है। राहू शतभिषा नक्षत्र और कुंभ राशि में उस समय होने से इसका संबध जांघो से होता है यही कारण है की उन्होंने उस समय भारत जोड़ो यात्रा की थी।
शतभिषा नक्षत्र में राहु, लीक से हट कर काम करवाता है और यही कारण है कि वे कभी कुलियों से मिलते है तो कभी ट्रक ड्राइवरो से,तो कभी खेत में धान रोपते नजर आते है। यह दशा उन्हे समाज के हर वर्ग से जोड़ने को प्रेरित करेगी।आने वाला समय उनके लिए बेहतर होगा।