इंदौर के पास भैरोकुंड में डूबे तीन युवक, स्वतंत्रता दिवस पर गए थे पिकनिक मनाने

इंदौर।स्वतंत्रता दिवस पर पिकनिक मनाने गए इंदौर के तीन युवकों की शहर के पास गांव खुड़ैल के भैरोकुंड में डूबने से मौत हो गई।

इस घटना का वीडियो बुधवार को तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें युवक डूबते हुए दिखाई दे रहे हैं।

चंदन नगर थाना क्षेत्र से पिकनिक मनाने भैरव कुंड गए तीन लड़कों के डूबने की जानकारी सामने आ रही है।यहां से 14 लोग एक साथ  पिकनिक मनाने गए थे, एक साथी को डूबते हुए देख दो दोस्त बचाने के लिए उतरे, एक के मौत की सूचना, बाकी दो की तलाश जारी है।