इंदौर। ये चित्र जो आप देख रहें है किसी फिल्म का स्टंट सीन का नहीं है। ये असली चित्र हैविस दुर्घटना का जो बीती रात इंदौर में बायपास पर हुई।
इंदौर में हुईं इस दुर्घटना का चित्र आज दैनिक भास्कर ने छापा है ।अखबार लिखता है कि बायपास पर अंधाधुंध गति से बाइक दौड़ा रहा एक युवक हादसे का शिकार हो गया। उसकी गति इतनी तेज थी कि वह आगे जा रही कार से टकराया। कार का पिछला कांच फोड़कर कार में जा घुसा। टक्कर की आवाज सुनकर ड्राइवर ने कार रोकी और पीछे जाकर देखा तो युवक आधा कार के अंदर और आधा बाहर लटका हुआ था। बाद में उसने घायल को पहुंचाया। युवक देवास का बताया जा रहा है अभी उसकी पहचान नही हो सकी।(साभार दैनिक भास्कर)