इंदौर देवास इंदौर से जबलपुर जा रही एक निजी बस देवास के सोनकच्छ पुष्पगिरी के पास बेकाबू होकर पलट गई इस कारण पुष्पगिरी से अपने घर जा रहे हैं एक पिता पुत्र बस की चपेट में आ गए जो 1 घंटे तक बस के नीचे फंसे रहे स्क्रीन की मदद के बाद दोनों को निकाल कर दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया । दुर्घटना में घायल एक पन्ने यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। घटना के बाद से बस का ड्राइवर फरार बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि बताया जा रहा है कि यह हंस ट्रैवल की बस थी जो इंदौर से जबलपुर जा रही थी। पुष्पगिरी सोनकच्छ पहुंचते-पहुंचते बस बेकाबू हो गई और पलट गई इस कारण बीसा खेड़ी फाटे पर खड़े सांवेर निवासी राधेश्याम शर्मा और उनके बेटे अर्पण शर्मा बस की चपेट में आ गए बस के पलटते ही बैठे यात्रियों से सहित,हाहाकार मच  गया। करीब 1 घंटे तक दोनों पिता-पुत्र बस के नीचे दबे है बाद में ट्रेन के द्वारा उन्हें निकाला गया और अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने राधेश्याम शर्मा को जांच के बाद घोषित कर दिया वही उनके पुत्र अर्पण का अस्पताल में इलाज जारी है इसी बस में सवार खरगोन निवासी बद्रीलाल नामक युवक को भी जख्मी होने पर प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है।

 

Kareeb ek se do ghante Tak pita Putra donon hi Bus ke niche Dave rahe bad mein crane ki madad se donon ko nikala Gaya