इंदौर। शुक्रवार सुबह इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर मांगोद के समीप मूंगफली से भरा एक तेल टैंकर पलट गया।
टैंकर में से तेल बाहर बी बहने लगा तो आसपास के इलाके के ग्रामीण मंगूफली का तेल लूटने के लिए बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए तथा प्लास्टिक की कैन में बर्तनों से तेल भरकर इस दौरान कई लोग अपने साथ घर की और ले भी गए ।
टैंकर पलटने की जानकारी मिलने परअमझेरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची व चालक की माध्यम से टैंकर के मालिक को इंदौर में सूचना दी गई। टैंकर एमपी-09 एचजी-3156 को क्रेन के माध्यम से सीधा करवा गया।
वाहन चालक ने पुलिस को बताया कि सुबह का समय होने के कारण उसे झपकी लग गई थी। (विडियो सोशल मीडिया से सभार)