INDORE. इंदौर के भेरूघाट इलाके में फिर सडक हादसा हो गया। सोमवार देर रात एक हादसे में एक ट्राले के ड्रायवर की मौत हो गई जबकि इसमें 11 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार घायलों में 11 लोग निजी टूरिस्ट बस में सवार थे जो ओंकारेश्वर से जा रहे थे। हादसे के बाद घाट पर काफी जाम लग गया।
टीआई सहित थाने के स्टॉफ ने तीन घंटे मेहनत कर फिर से ट्राफिक ठीक किया वही घायलो को उपचार के लिये एमवाय और दूसरे अस्पताल में भेजा गया।
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि दोनों ट्राले और बस एक लाईन में चल रहे थे। हादसे के तुरंत बाद ही बस का ड्रायवर बस पर कंट्रोल करने की कोशिश करने लगा। जिसमें वह सफल नहीं हो सका और वह पीछे से एक ट्राले में जा घुसा। बस के पीछे आ रही एक कार और उसके पीछे आ रहा एक अन्य वाहन बस में जा घुसा। इस हादसे में बस में बैठे करीब एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। बस टूरिस्ट ट्रेवल्स की बताई
जा रही है। हादसे की जानकारी के बाद सिमरोल टीआई मंशाराम बिसेन और थाने पर मौजूद स्टॉफ सुरेश ठाकुर, रफीक खान सहित थाना का स्टॉफ पहुंचा. घायलों को इंदौर के अस्पताल में भेजा गया।
इस हादसे में परचून से लदे ट्राले के ड्रायवर सांरग वानखेडे की केबिन में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। ट्राले का केबिन काटकर ड्रायवर को बाहर निकाला गया