देवास। इंदौर से देवास जा रही एक निजी बस के शनिवार शाम शिप्रा में पलट जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बस काफी तेज रफ्तार में थी।एक घायल को इलाज के लिए इंदौर लाया गया है।
जानकारी के अनुसार शिप्रा में एक बस एम पी 41 पी1562 पलट गई है। दो लोगों मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यात्रियों के अनुसार बस काफी तेज रफ्तार में और चालक बस की गति को नियंत्रित नहीं कर पाया और बस शिप्रा के पास पलट गई।
Bharat Jodo Yatra: कमलनाथ नहीं चाहते राहुल गांधी मध्य प्रदेश आएं – डा नरोत्तम मिश्रा
जानकारी के अनुसार बस में 50 से ज्यादा यात्री होना बताए गए हैं। मौके पर मदद के लिए पहुंचे लोगों ने पलटी बस से घायल लोगों को निकाला और देवास के अस्पताल में पहुंचाया। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई। एक यात्री की हालत ज्यादा खराब होने पर इंदौर भेजा गया है।