खरगोन । खरगोन में एक ऐसा विवाह हुआ जिसमें विवाह पत्रिका पर गिफ्ट की बजाय खून देने की मांग की गई थी। शुक्रवार को हुए इस विवाह को लेकर लोगों में काफी चर्चा बनी रहे। शादी की पत्रिका पर की गई इस अपील के चलते शादी समारोह में 40 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। रक्त दान करने वालों को रिटर्न गिफ्ट भी दिए गए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खरगोन जिले के ग्राम ओझरा में शुक्रवार को अनोखी शादी हुई, जिसमें दूल्हे के साथ-साथ समारोह में आए अतिथियों और परिवार वालों ने भी रक्तदान किया। लोगों को सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन एवं जागरूकता के उद्देश्य से शादी समारोह में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। रक्तदान करने वाले लोगों को पिता दयाराम यादव एवं परिजन द्वारा गिफ्ट भी दिए गए और सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन के लिए पैम्प्लेट्स भी बांटे गए।
जिला चिकित्सा खरगोन के प्रभारी बल्ड बैंक सचिन चौहान, राकेश गुजर, हरीश चौबे और टीम के सहयोग से यह कैम्प आयोजित किया गया। ग्राम ओझरा में यादव बोराड़िया परिवार द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दूल्हे अंतिम यादव एवं शुभम यादव सहित 40 लोगों ने रक्तदान किया। दूल्हे की भाभी नेहा राम यादव और मनीषा लखन यादव ने भी रक्तदान किया।
युवा यादवअहिर समाज संगठन फेयफेयर सोसायटी जिला खरगोन से जुड़े ब्लॉक अध्यक्ष अंतिम यादव ने शादी कार्ड के निमंत्रण में भी लोगों रक्तदान करने की अपील की थी। इस अपील का लोगों पर भी असर हुआ और शादी समारोह में पहुंचे लोगों ने नवदंपति को आशीर्वाद देने के बाद रक्तदान किया, जिसमें युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा रही। इस अनूठी शादी की चर्चा पूरे शहर में हो रही है। पिता दयाराम यादव ने अपने पुत्रों के इस कदम को सराहना की है और ब्लड डोनेट करने वाले समाजजन का आभार माना। (चित्र और समाचार साभार पीपुल्स समाचार)