इंदौर। मौजूदा समय में बच्चों के माता-पिता की सोच होती है कि आर्ट और डिजाइन का क्षेत्र शौकिया तौर पर तो ठीक है, लेकिन करियर के लिए इस क्षेत्र का चुनाव उचित नहीं है। इसी सोच को बदलने के उद्देश्य से सिलिका इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन करियर गाइड, इंदौर ने अभिनव कला समाज में एक दिवसीय ‘डिजाइन क्वेस्ट 2024 एक्सिबिशन’ का आयोजन किया।
एक्सिबिशन का शुभारम्भ स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने किया। श्री खारीवाल ने कहा कि यह एक्सिबिशन छात्रों के लिए अपने कौशल और प्रतिभा को प्रस्तुत करने का बड़ा मौका है। सिलिका इंदौर की निदेशक निमिता छाबड़ा ने बताया कि इस आयोजन में कम्युनिकेशन डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, आर्किटेक्चर, फैशन डिजाइन और फाइन आर्ट्स के प्रोजेक्ट्स और आर्टवर्क डिस्प्ले किए गए। इस आयोजन में 500 से अधिक छात्रों और उनके अभिभावकों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चे विभिन्न डिज़ाइन और कला के क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं और भविष्य में इससे उन्हें बड़ी सहायता मिलती है।