इंदौर। कार में शराब पीने और कार की छत पर बैठ उधम मचाने के आरोप में पुलिस ने देर रात 5 लोगो को पकड़ा है। पकड़ाए सभी लोग  आई टी बैंक  कर्मचारी  हैं।

जानकारी के अनुसार  विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने गश्त  पर थे।

 

इस दौरान उन्होंने देखा कि एक कार की छत पीआर बैठा एक युवक  हुडदंग कर रहा है तो उन्होने कार का पीछा कर उसे रोका तो उन्होंने देखा कि कार में सवार अन्य लोग भी शराब के नशे में थे और कार में भी शराब थी। पुलिस के अनुसार ये सभी पांचों बैंक और आईटी अधिकारी हैं।