इंदौर। इंदौर में आज नगर निगम की महिला सफाई कर्मचारी से वेतन निकालने के लिए 11हजार की रिश्वत लेते हुए निगम के ही एक दरोगा को रंगे हाथों लोकायुक्त ने पकड़ा।
जानकारी के अनुसार नगर निगम इंदौर की महिला सफाई कर्मचारी की शिकायत पर नगर निगम का दरोगा ट्रैप किया गया।
जानकारी के मुताबिक आवेदक की माँ श्रीमती रेखाबाई नगर पालिक निगम इंदौर की सरदार वल्लभ भाई पटेल ज़ोन क्रमांक 19 की वार्ड नंबर 50 में सफाई कर्मचारी के पद पर पदस्थ हैं।वार्ड क्रमांक 50 में नगर पालिक निगम इंदौर से दरोगा के पद पर आरोपी पदस्थ हैं जो वार्ड में सफाई कर्मचारियों से सफाई का काम करवाता हैं एवं सफाई कर्मचारियों की प्रतिदिन की उपस्थिति ज़ोन कार्यालय में देता हैं।दरोगा द्वारा ज़ोन कार्यालय में दर्ज करवाई गई उपस्थिति की गणना के आधार पर ही सफाई कर्मचारियों का वेतन निकलता है।आरोपी दरोगा द्वारा श्रीमती रेखाबाई से दोनों टाइम की हाजिरी लगाने के एवज में प्रतिमाह ₹5,500 की मांग की गई थी। श्रीमती रेखा पाई का माह अक्टूबर एवं माह नवंबर का वेतन निकल चुका था। अतः आरोपी दरोगा द्वारा माह दिसंबर के वेतन के भुगतान हेतु उपरोक्त हिसाब से पिछली राशि ₹11,000 की रिश्वत की माँग की गयी।जिसकी शिकायत श्रीमती रेखा बाई द्वारा आवेदक के माध्यम से लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की गई। सत्यापन उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 14.12.22 को आरोपी दरोगा को आवेदक से रिश्वत राशि ₹11,000 लेते हुए ट्रैप किया गया। मौके पर धारा 7 भ्रनिअ अंतर्गत कार्यवाही जारी है।