इंदौर। इंदौर के विमानतल पर खाने पीने की दुकानें नही होने से प्रवासी सम्मेलन में आने वाले मेहमानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

खाने-पीने के शौकीनों के शहर के रूप में पहचाने जाने वाले इंदौर के एयरपोर्ट पर कोई कंपनी फूड काउंटर संचालित करने के लिए आगे नहीं आ रही है। साथ ही वर्तमान में चल रहे फूड काउंटर्स की भी टेंडर वैधता खत्म होने वाली है। अब एयरपोर्ट प्रबंधन ने दो काउंटर्स को इमरजेंसी में चालू रखने के लिए टेंडर जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि विमानतल पर कोरोनाकाल के पहले 20 से ज्यादा फूड काउंटर्स संचालित हो रहे थे

बबताया जा रहा है कि विमानतल पर इन फूलों को लगाने के लिए जो फीस ली जाती है वह बहुत ज्यादा है इस कारण कई दुकानदार यहां आने को तैयार नहीं है इसके अलावा विमानतल पर उसने ग्रह की भी नहीं होती  है।