इंदौर । इंदौर में लोग उस समय हैरान रह गए जब एक कार की बोनट पर  एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी लटका हुआ था और कार चालक कार चलाता जा रहा था। करीब 4 किलोमीटर तक कार को चालक ले गया दूसरे पुलिस कर्मी से पीछा कर कार रुकवाई और ट्रैफिक पुलिसकर्मी को उतारा तब उसकी जान में जान आई।

 

दरसल आज दिनांक 12 दिसंबर 2022 को QRT1 सत्यसाईं चौराहे पर यातायात व्यवस्था वह चालानी कार्रवाई कर रही थी इसी दौरान कार क्रमांक MP 07 MB 0099 यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए चौराहे से गुजर रहा था उसी समय QRT के द्वारा इसे रोका गया जिसमें शिव सिंह द्वारा रोकने पर गाड़ी रोक कर अचानक बढ़ा दिया जिसके कारण शिव सिंह इधर बोनट के ऊपर गिर गए और उसने गाड़ी भगा ली बोनट पकड़ते हुए शिव सिंह ने रोकने का बहुत बोलाकिया की गाड़ी रोक दो रोक दो वह नहीं रोका और भगाते हुए निवास नाक की ओर भगाया इसी बीच सूबेदार सुरेंद्र सिंह अपनी बुलेट से पीछे गाड़ी के आने लगे और आ करके देखा कि गाड़ी रूक रहा है तो गाड़ी आगे बढ़ाई और देवास नाके पर गाड़ी कुछ रोकने का प्रयास कर रही थी लेकिन अचानक उसने फिर बढ़ा दिया और इसी प्रकार बढ़ाते हुए लसूडिया की तरफ भगा लसूड़िया थाने के पास आगे आकर गाड़ी लगा दी और उसको थाने के अंदर किया गया
गाड़ी से बाहर नही आ रहा था फिर थाना प्रभारी के आने पर उसे बाहर निकाला तब कार से 2 हथियार  एक पिस्तौल ओर एक रिवाल्वर भी मिले।  घटना का वीडियो सामने आया है।

देखे वीडियो: