इन्दौर। सोशल मीडिया पर वन विभाग के सीसीएफ और एक रेंजर का आडियो जमकर चल रहा है, जिसमें फर्जी तरीके से पौधे बेचने, भुगतान करने और कई तरह की गड़बड़ी की बात कही जा रही है। सीसीएफ अनिलसिंह के खिलाफ रेंजर सुनील जैन, लोकायुक्त में मय प्रमाण एफआईआर करवाने की बात भी कह रहे हैं। करोड़ों के बांस के पौधे गायब करने का आरोप भी लगा रहे है। अन्य अधिकारियों पर कई आरोप  भी सुनीलसिंह आरोप लगा रहे हैं।

वन विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर दो अधिकारियों के बीच मोबाईल पर हुई बातचीत का एक आडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है। जिसमें रेंजर सुनील जैन सीसीएफ अनिलसिंह पर गुस्से में कई आरोप लगा रहे है और कह रहे हैं वे लोकायुक्त में फंसा देंगे और सारे सबूतों के साथ एफआईआर दर्ज करवा रहे हैं। शपथ पत्र के बाद शिकायत करने की बात कह रहे है। स्टाफ में कई लोगों से पैसे लेने का आरोप भी लगा रहे हैं। भुगतान नहीं होने की बात भी सुनीलसिंह कह रहे है। कम दर से भुगतान करने का आरोप लगाया जा रहा है। आमने सामने की लड़ाई की बात सुनील जैन कह रहे है। सीसीएफ अनिलसिंह की सभी नरसरियों में कम दर से भुगतान की बात की जा रही है। कई तरह के प्रकरणों में उलझने की बात रेंजर द्वारा कहीं जा रही है। (इस वायरल आडियो की है पुष्टि नहीं करते)