इंदौर. इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कल रात एयर ट्रैफिक कंजेशन की स्थिति बन गई। इंदौर एयरपोर्ट पर एक ही समय में कल 5 विमान लैंडिंग के लिए लाइन में थे। इस दौरान कोलकाता से इंडिगो का विमान भी इंदौर पहुंचा। कंजेशन के चलते विमान को कुछ समय इंतजार करने के लिए कहा गया। तभी विमान में ईंधन की कमी के चलते इसे डायवर्ट कर भोपाल ले जाया गया, जहां से ईंधन भरवाने के बाद यह इंदौर पहुंचा और देर रात यात्रियों को लेकर पुणे रवाना हुआ। इस दौरान इंदौर आने और जाने वाले यात्रियों को देरी के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इंदौर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6ई-798) शाम 9:20 बजे कोलकाता से इंदौर आकर 9:50 बजे पुणे जाती है। कल यह विमान तय समय पर इंदौर पहुंचा, लेकिन तब इंदौर एयरपोर्ट पर पहले से 5 विमान उतरने के क्रम में थे। इसके चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इस विमान को छठे क्रम पर उतरने के निर्देश देते हुए इंतजार करके को कहा। इस पर पायलट कुछ समय तक हवा में चक्कर लगाता रहा। अधिकारियों ने बताया कि इस बीच पायलट को विमान में ईंधन की कमी लगी। तब भी एयरपोर्ट पर कंजेशन बना हुआ था और उतरने के लिए 25 से 30 मिनट का इंतजार करना था। इसे देखते हुए पायलट ने विमान को डायवर्ट कर भोपाल ले जाकर ईंधन भरवाने का निर्णय लिया। विमान में 161 यात्री सवार थे।
12:15 बजे पुणे रवाना हुआ विमान
एयरपोर्ट डायरेक्टर विपिन कांत सेठ ने बताया कि विमान को डायवर्ट करने का निर्णय पायलट का होता है, क्योंकि इंदौर एयरपोर्ट रात 10:30 बजे बंद हो जाता है। पायलट ने भोपाल जाने के बाद वापस आने के लिए अतिरिक्त समय मांगा। इस पर मंजूरी दी गई और यह विमान भोपाल से रात करीब 11:35 बजे इंदौर पहुंचा और यात्रियों को लेकर रात 12:15 बजे पुणे रवाना हुआ। तब तक एयरपोर्ट खुला रखा गया। ( साभर)
