चितरंगी इलाके में मिला गोल्ड ब्लॉक, अडानी ग्रुप करेगा उत्खनन, 18 हजार 356 टन सोना मिलने का अनुमान
सिंगरौली। ऊर्जा राजधानी के रूप में पहचान बना चुका सिंगरौली अब सोने की नगरी बनने की ओर है। जिले के चितरंगी क्षेत्र में सोने का बड़ा भंडार मिला है। यहां 23 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले गोल्ड ब्लॉक से 18 हजार 356 टन सोना निकलने का अनुमान है।
इस ब्लॉक का उत्खनन अडानी ग्रुप की गरिमा नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी करेगी। जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने बताया कि चकरिया गोल्ड ब्लॉक के लिए एग्रीमेंट हो चुका है। कंपनी को पांच साल के लिए खनन का ठेका दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष से ड्रिलिंग का कार्य चल रहा था, जिससे यहां सोने की मौजूदगी की पुष्टि हुई है।
खनिज अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि यह खदान सरकारी और निजी दोनों जमीनों पर फैली है। सिंगरौली में पहले से ही कोयले की 11 खदानें संचालित हैं। अब सोने के उत्खनन से जिले को नई पहचान मिलेगी। वहीं, दो अन्य गोल्ड ब्लॉक की नीलामी भी हो चुकी है, जहां ड्रिलिंग का काम जारी है l