इंदौरl सोमवार शाम हुई  ट्रक क़ी टककर में घायल एक और व्यक्तित्वकी इलाज के दौरान मौत होने से मरने वालों क़ी संख्या तीन हो गई l

उल्लेखनीय है कि कल शाम एयरपोर्ट रोड पर एक बेकाबू ट्रक करीब एक किलोमीटर तक मौत बनकर दौड़ा। तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को कुचला, टक्कर मारी।  हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति ने इलाज़ के दौरान दम तोड़ दिया l

 

जानकारी के मुताबिक, ट्रक नंबर MP09 ZP 4069 ने करीब 15 लोगों को चपेट में लिया। हादसे के दौरान ट्रक में आग लग गई। पहले ये सूचना आई थी कि गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। फिर पुष्टि हुई कि ट्रक की टक्कर के बाद उसमें एक बाइक फंस गई थी। ट्रक लगातार बाइक को रगड़ते हुए चल रहा था, जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया और ट्रक में आग लग गई थी। घायलो से  मंत्री कैलाश विजयवर्गीय  ने भी मुलाक़ात कर उचित इलाज़ का आश्वासन दिया थाl