MP के रायगढ़ से भी पकड़ाया

नई दिल्ली lदिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने गुरुवार को एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना और मध्यप्रदेश से पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से IED बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान और हथियार बरामद किए गए हैं।

स्पेशल सेल के एसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि झारखंड से दो, दिल्ली से एक, तेलंगाना से एक और मध्यप्रदेश से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवकों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। इनके पास से सल्फर पाउडर, सल्फ्यूरिक व नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट, बॉल बियरिंग्स, सेफ्टी ग्लास, रेस्पिरेटरी मास्क, सर्किट वायर, मदरबोर्ड, लैपटॉप और हथियार बरामद हुए हैं।

एसीपी कुशवाहा के अनुसार ये सभी सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थे। इन्हें “खिलाफत मॉडल” अपनाने और हमलों के ठिकाने खोजने का टास्क मिला था। टीम का लीडर दानिश झारखंड का रहने वाला था, जिसे “गजवा नामा” और कोड नेम “CEO” दिया गया था। उसने ही बाकी लोगों को जोड़ा। इसके अलावा मुंबई निवासी आफताब अंसारी को टारगेटेड किलिंग का काम सौंपा गया था। दिल्ली से लौटते समय आफताब और उसके साथी सूफियान को गिरफ्तार किया गया। मध्यप्रदेश रायगढ़ से कामरान कुरैशी और तेलंगाना निजामाबाद से हुजेफा को पकड़ा गया।

सूत्रों के मुताबिक ये आतंकी भारत में बड़ा हमला करने की फिराक में थे। सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाकर अपने नेटवर्क से जोड़ने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि इनके नेटवर्क और कनेक्शन की गहन जांच की जा रही है।