हिसार।गुरुवार सुबह हिसार जिले में एक बड़ा हादसा टल गया। शहर के नजदीकी इलाके में बच्चों से भरी एक स्कूल बस अचानक सड़क पर बने गहरे गड्ढे में धंस गई। बस में करीब 50 छात्र-छात्राएं सवार थे।

घटना के दौरान बस का एक पहिया अचानक सड़क धंसने से गड्ढे में फंस गया और जोर का झटका लगने से बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि गनीमत रही कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।

आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बस चालक और कंडक्टर की मदद से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।