(किरण वाईकर )

क्यू स्पोट्र्स के गोल्डन बॉय पंकज आडवाणी इंदौर में चल रही राष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप में गुरुवार 8 दिसंबर से जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। 25 बार के वर्ल्ड चैम्पियन पंकज के लिए भोपाल में हुई पिछली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप ज्यादा सफल नहीं रही थी, लेकिन वे उस कमी को इंदौर में दूर करना चाहेंगे।

पंकज पिछली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में सिर्फ विलियर्ड का खिताब ही जीत पाए थे। पंकज को पिछली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 6-रेड स्नूकर के प्री क्वार्टर फाइनल में ध्वज हारिया ने हराया था। पिछली राष्ट्रीयचै म्पियनशिप में सबसे बड़ा उलटफेर तब हुआ था जब शिवम अरोरा ने स्नूकर नॉकआउट के पहले दौर में पंकज को 5-4 से परास्त किया था। पंकज ने बिलियर्ड फाइनल में ध्रुव सितवाला को हराकर खिताब अपने नाम किया था। पंकज को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाने में कोच अरविंद सबूर के साथ ही उनके बड़े भाई श्री आडवाणी के योगदान को भी नकारा नहीं जा सकता है। बचपन में श्री को खेलते देखकर ही पंकज क्यू स्पोर्ट्स से जुड़े थे। इसके बाद साल 2006 में पंकज के करियर में एक समय ऐसा भी आया था जब वे खेल छोड़ने का सोच रहे थे, उस समय स्पोट्र्स साइकोलॉजिस्ट श्री ने उन्हें इस स्थिति से उबरने में काफी मदद की। साभार

 

=