इंदौर। प्रदेश में सीएम परिवहन सेवा की शुरुआत अब इंदौर शहर से होने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि इस महत्वाकांक्षी सेवा को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। अनुमान है कि दीपावली तक यह सुविधा जनता को मिल सकती है।

सीएम ने कहा कि सुगम परिवहन सेवा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर शुरू की जाएगी। इसमें इलेक्ट्रिक बसों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे प्रदूषण नियंत्रण के साथ आधुनिक यातायात व्यवस्था का लाभ जनता को मिल सके।

 

इंदौर, जो प्रदेश का सबसे बड़ा और सर्वाधिक आबादी वाला महानगर है, इस सेवा के लिए पहली पसंद बना है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बुनियादी अधोसंरचना विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इससे न केवल नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी, बल्कि पर्यावरण हित में भी यह कदम अहम साबित होगा।