21 सितंबर को ‘नमो युवा रन’, नशा मुक्त भारत का संदेश देंगे युवा
नई दिल्ली, पेट्र। भाजपा युवा मोर्चा आगामी 21 सितंबर को ‘नमो युवा रन: फार ए नशा मुक्त भारत’ का आयोजन करने जा रहा है। इस रन का मकसद युवाओं को नशे के खतरों से बचाव का संदेश देना और स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग को बढ़ावा देना है।
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि यह आयोजन देशभर के 75 स्थानों पर होगा। साथ ही, दुनिया के 75 शहरों में भारतीय प्रवासी युवा भी इस अभियान में शामिल होकर रन आयोजित करेंगे।
उन्होंने कहा, “यह पहल युवाओं को मिट्टी से जोड़ने का कार्य करेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 वर्षों की जिम्मेदारियों को याद दिलाएगी।”
कार्यक्रम की लॉन्चिंग में अभिनेता और फिटनेस आइकॉन मिलिंद सोमन भी मौजूद रहे, जिन्हें इस अभियान का राष्ट्रीय रन अंबेसडर बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो रहे हैं।