इंदौर। इंदौर पुलिस एक ऐसे युवक को तलाश कर रही है जो घर के बाहर महिलाओं के सूख रहे कपड़ों को रात में चुरा ले जाता है और फाड़ कर दूसरों के यहां फेंक देता है। इंदौर में यह अपने आप का एक अनोखा मामला पुलिस के सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के हीरा नगर थाने में वीणा नगर कॉलोनी के रहवासियों ने एक लिखित शिकायत देकर इस तरह के कार्य करने वाले युवक को पकड़ने की मांग की है साथ ही रहवासियों ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मुहैया कराए हैं।

थाना हीरा नगर में  वीणा नगर में रहने वाले रहवासी विगत डेढ़ दो माह से परेशान  थे कि उनके घरों के बाहर सूख रहे हैं महिलाओं के कपड़े कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले जाता है और उन्हें चीर फाड़ कर दूसरे दूसरों के यहां फेंक देता है।

विगत दिनों एक वकील के घर में इस तरह दूसरी महिलाओं के फटे हुए कपड़े मिलने से जब आसपास के रहवासियों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो एक युवक मुंह पर महिलाओ का कपड़ा बांधे हुए रात को नजर आया जो महिलाओं के कपड़े लेकर जाता था।

पुलिस ने रहवासियों की शिकायत पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।