इन्दौर। सानंद न्यास के पांच दर्शक समूहों के यू मस्ट डायलिये सस्पेन्स थ्रिलर नाटक ‘यू मस्ट डाय’ का मंचन 10-11 दिसंबर को स्थानीय यू. सी. सी. ऑडिटोरियम (देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, खंडवा रोड, इंदौर) में होगा। सानंद न्यास के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास कुटुंबळे एवं मानद् सचिव श्री जयंत भिसे ने बताया कि कथानक,रोमांच और रहस्य पूर्ण है। धीरे धीर खुलने वाला संस्पेन्स इस नाटक के माध्यम से दर्शक अनुभव करेंगे।

रंगमंच पर धूम मचाता नाटक – यू मस्ट डाय दर्शकों को आखरी तक कुर्सी पर बांधे रखने में सफल हुआ है।
प्रवेश एवं वरदा क्रिएशन्स निर्मित इस नाटक में टी. व्ही. धारावाहिक, मराठी सिनेमा एवं रंगमंच पर अपनी विशिष्ठ छाप छोडने वाले कलाकार संदेश जाधव, शर्वरी लोहकरे एवं सौरभ गोखले मुख्य भूमिका में निभा रहे हैं। नाटक के अन्य कलाकार हैं नेहा कुळकर्णी, अजिंक्य भोसले, हर्षल म्हामुणकर, प्रमोद कदम, विनिता दाते, धनेश पोतदार । लेखक, नेपथ्य-नीरज शिरवईकर, संगीत – अशोक पत्की, प्रकाश शितल तळपदे, वेशभुषा – मंगल केंकरे, रंगभूषा- राजेश परद, सहदिग्दर्शक-सुशील स्वामी, निर्माती अदिती राव, सूत्रधार- संतोष शिदम ।
सानंद न्यास के श्री कुटुंबळे एवं श्री भिसे ने बताया कि नाटक ‘यू मस्ट डाय’ का मंचन 10 दिसंबर शनिवार को रामुभैय्या दाते समूह के लिये अपराह्न 4 बजे तथा सायं. 7.30 बजे राहुल बारपुते समूह के लिये एवं 11 दिसंबर रविवार को प्रातः 10 बजे मामा मुजुमदार समूह के लिये तथा वसंत समूह के लिये अपराह्न 4 बजे एवं सायं 7.30 बजे बहार समूह के लिये होगा।