रेलवे ट्रेन बंद करने पर कर रहा है विचार
इंदौर।प्रदेश की इकलौती हेरिटेज ट्रेन जो पातालपानी-कालाकुंड के बीच सप्ताह में तीन दिन चलती है अब अगले सप्ताह यानी 13 दिसंबर से अब सप्ताह में सिर्फ एक दिन रविवार को हीचलेगी।
जानकारी के अनुसार इस ट्रेन को पर्याप्त यात्री नहीं मिलने की वजह से रेलवे बोर्ड ने यह फैसला लिया है। इतना जो नहीं सूत्र बताते है कि इस ट्रेन को रेलवेयानी फरवरी-मार्च के मध्य में, बंद करने की तैयारी कर रहा है।
उल्लेखनीय है किपातालपानी से कालाकुंड की वादियों के इस ट्रैक को 2018 में हेरिटेज ट्रैक घोषित किया गया था। इसी के साथ प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत हुई थी।यह रेलवे लाइन अंग्रेजों के जमाने में 1877 में बिछाई गई थी।