इन्दौर। इंदौर के एक सिनेमागृह में बहुचर्चित फिल्म पुष्पा 2 का शो होता उससे पहले ही उस सिनेमा गृह को इंदौर नगर निगम ने सील कर दिया।
इंदौर नगर निगम की ओर से बताया गया कि आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 05/12/2024 को झोन क्रमांक 02 (लाल बहादुर शास्त्री झोन) वार्ड क्रमांक 70 के अन्तर्गत भवन क्रमांक 258, लाभरीया भेरु धार रोड स्थित (कस्तूर सिनेमा ) ख़तरनाक/जीर्णशीर्ण स्थिति में होने से मालिक को सूचना पत्र दिये गये थे साथ ही सिनेमा स्थल पर कई अनिमियतताएँ पायी गयी जिसमें सिनेमा अधिनियम 1952 , अधिनियम 1972 तथा भवन निर्माण सहींता 2016 के प्रावधानों के अनुसार स्ट्रक्चर रिपोर्ट भी प्रस्तुत नहीं की गई । मौक़े पर कई अनिमियतताएँ पाए जाने के बाद भी सिनेमाघर में सिनेमा का संचालन किया जा रहा था और न ही भवन मालिक द्वारा आवश्यक मरम्मत कार्य पूर्ण रूप से किया गया जिसके मद्देनज़र आम जन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिनेमा को आयुक्त श्री शिवम् वर्मा के निर्देश तथा अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनीया के निर्देशन में सील करने की कार्यवाही की गई ।
कार्यवाही के दौरान मौक़े पर भवन अधिकारी श्री विनोद अग्रवाल ,भवन निरीक्षक श्री अतिक ख़ान एवं सहायक राजस्व अधिकारी श्री अभिषेक मालवीय सहित झोन का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा ।
धार रोड स्थित कस्तूर टॉकिज में आज सुबह पुष्पा 2 फिल्म भी लगने वाली थी जिसमें हजारों की संख्या में दर्शक आते। इससे पहले ही कार्रवाई कर दी गई। बताया गया है कि टॉकिज को सील नहीं करने के लिए अधिकारियों पर दबाव भी डाला गया मगर आयुक्त के सख्त आदेश के तहत कार्रवाई हो गई।
टॉकिज में दीवारों के अलावा छत जर्जर थी वहीं बिजली व्यवस्था भी गड़बड़ हो गई थी। भवन अधिकारी विनोद अग्रवाल ने बताया कि आयुक्त के आदेशानुसार टॉकिज को सील किया गया है। (चित्र उसी अवसर का)