मुंबई। महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा इस बात पर अभी भी सहमति नहीं बन पाई है। सूत्रों की खबर है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान पैटर्न पर किसी लो प्रोफाइल नेता को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।
महाराष्ट में महायुति ने जीत तो हासिल कर ली है, लेकिन सरकार गठन को लेकर महायुति के नेताओं के पसीने छूट रहे हैं। २३ तारीख को जारी हुए नतीजों के बाद से अब तक महायुति में सीएम चेहरे का निर्णय नहीं हो पाया। प्रदेश में दोबारा सीएम बनने की चाह रखनेवाले एकनाथ शिंदे पीछे हो गए हैं, दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस के नाम की अब तक घोषणा नहीं होने से लोगों के मन में शंका बढ़ती जा रही है कि भाजपा फडणवीस को विधानसभा चुनाव में उनकी मेहनत का फल देगी या राजस्थान और मध्य प्रदेश का पैटर्न अपनाएगी और यहां न तो शिंदे और न ही देवेंद्र फडणवीस, बल्कि किसी तीसरे को सीएम बनाएगी। संभवतः भाजपा महाराष्ट्र में किसी नए चेहरे को सीएम बनाना चाहती है।सूत्रों की मानें तो इस रेस में अब मराठा नेता विनोद तावड़े का नाम भी आगे आया है, पिछड़े समाज से आनेवाले सुधीर मुनगंटीवार, आरएसएस में मजबूत पकड़ रखनेवाले और अमित शाह के करीबी चंद्रकांत पाटील, इसके अलावा संघ के करीबी कई नेता हैं।