ग्वालियर । जिले के डबरा में चोर पूरा का पूरा एटीएम ही उखाड ले गए ।पुलिस आस-पास के सीसीटीवी के जरिए पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोर एटीएम लेकर कहां भागे।

अभी तक आपने ATM मशीन काट कर रुपए चुराने की घटनाओं के बारेवमे सुना होगा। लेकिन डबरा में तो चोर पूरा ATM ही चुरा ले गए।शहर के पिछोर तिराहे पर स्थित एसबीआई एटीएम में  चोरी की घटना हुई। एसबीआई शाखा ने पुलिस को सूचित किया है कि चोरी की गई एटीएम मशीन में 6 लाख रुपये थे। अज्ञात चोर बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को एटीएम मशीन को उखाड़कर फरार हो गए।

सुबह 7 बजे कुछ लोग यहां रुपए निकालने पहुंचे तो उन्हें मशीन नहीं दिखी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर एसपी धर्मवीर सिंह भी ग्वालियर से डबरा पहुंच गए। डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा, थाना प्रभारी यशवंत गोयल सहित पुलिस बल सुबह से ही सीसीटीवी देखने में लगा है। ग्वालियर से फॉरेंसिक टीम और बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।  बताया जा रहा है कि एटीएम का सीसीटीवी कैमरा खराब था।

पुलिस अब चोरों की तलाश में जुटी है। शहर में इस तरह की ये पहली घटना है जिसमें चोरों द्वारा पूरी एटीएम मशीन चुराने की वारदात हुई है।