Indore.इंदौर में दस साल पहले 300 करोड़ की लागत से बनाये गए  बीआरटीएस को  हटाया जाएगा। यह जानकारी आज इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर में पत्रकारों को दी।

इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विमानतल पर मीडिया से चर्चा में कहा कि भोपाल के बाद इंदौर के बीआरटीएस को हटाने का फैसला भी लिया जा रहा है। इसके लिए शहर के जनप्रतिनिधियों ने मांग की है। विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने यह बात कही। इसके बाद वे एक निजी काॅलेज के समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें:इंदौर से बैंकॉक की सीधी फ्लाइट शुरू हो सकती है