इंदौर।कल शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। एरोड्रम क्षेत्र में एक युवक की लाश मिली, जिस का चेहरा बुरी तरह बिगड़ा हुआ था। दूसरा शव लसूड़िया क्षेत्र में एक मंदिर के पास मिला। बाणगंगा थाना क्षेत्र में तीसरे युवक की अचानक गिरने से मौके पर ही मौत गई। तीनों मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक कल दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि विश्व विनायक इंटरनेशनल स्कूल के सामने केदार नगर के खाली मैदान में बाउंड्री वॉल के पास एक अज्ञात व्यक्ति उम्र (लगभग 40 साल) की लाश पड़ी है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। देखा युवक का चेहरा खराब हो चुका था, इसलिए पहचान नहीं हो पाई। लाश संभवतः तीन से चार दिन पुरानी है। पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय भेजा गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। हालांकि पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
इसी प्रकार कल शाम लसुड़िया क्षेत्र के निरंजनपुर विन्दवासिनी मंदिर के पास रामेश्वर पिता प्रह्लाद -पाटिल (41) निवासी जलगाव महाराष्ट्र बेहोश मिला जिसे राहगीरों ने 108 एंबुलेस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। लसूड़िया पुलिस के मुताबिक युवक वहां कसे पंहुचा और उसकी मौत कैसे हुई, यह जानकारी मृतक के
परिजनों के आने व पीएम रिपोर्ट से मिलेगी।
एक अन्य की संदिग्ध मौत बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की हुई। वह रास्ते चलते अचानक गिर गया था उसके बाद वह नही उठा। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। ‘पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।